¡Sorpréndeme!

चित्रकला प्रदर्शनी में कलाकारों की 150 अभिव्यक्ति

2025-05-11 44,310 Dailymotion

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर स्थित संस्कृति विभाग की आर्ट गैलरी (Art Gallery) में दो दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी अभिव्यक्ति (Expression) लगाई गई। नूतन कला संगम बूढ़ापारा रायपुर (Raipur) के संघर्ष यदु ने बताया कि अभिव्यक्ति (Abhivyakti) चित्रकला प्रदर्शनी में 42 कलाकारों द्वारा तैयार 150 से अधिक चित्र प्रदर्शित किए गए। ये चित्र पेंसिल, वॉटर कलर, ऑयल पेस्टल, सॉफ्ट पेस्टल, एक्रेलिक (Acrylic), टेक्सचर पेंटिंग और कैनवास ऑयल पेंटिंग (Oil Painting) जैसी विभिन्न तकनीकों में तैयार किए गए।