¡Sorpréndeme!

42 कलाकारों की 150 कलाकृतियां लुभा रहीं

2025-05-11 2,847 Dailymotion

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर स्थित संस्कृति विभाग की आर्ट गैलरी (Art Gallery) में दो दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी अभिव्यक्ति (Expression) लगाई गई। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मूर्ति कलाकार इंद्रा घोष ने किया। नूतन कला संगम बूढ़ापारा रायपुर (Raipur) द्वारा यह प्रदर्शनी लगाई गई। नूतन कला संगम के संघर्ष यदु ने बताया कि अभिव्यक्ति (Abhivyakti) चित्रकला प्रदर्शनी में 42 कलाकारों द्वारा तैयार 150 से अधिक चित्रों का प्रदर्शन किया गया है।