¡Sorpréndeme!

swm new: रणथम्भौर से बुरी तरह: एक माह के अंतराल में फिर टाइगर का हमला, वनकर्मी की मौत

2025-05-11 1 Dailymotion

सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के जोन नंबर तीन में जोगीमहल नाका क्षेत्र के पास रविवार को टाइगर ने रेंजर देवेंद्र चौधरी पर हमला कर दिया। हमले में रेंजर की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार रेंजर देवेंद्र सिंह को करीब तीन से चार दिन पहले ही गुढ़ा नाके के साथ ही जोगीमहल नाके पर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जोन नंबर तीन में जोगीमहल पर वर्तमान में कार्य चल रहा है। दोपहर के समय रेंजर देवेंद्र सिंह गुढ़ा नाका क्षेत्र से जंगल होते हुए जोगीमहल नाका पहुंचे थे और जंगल क्षेत्र में छतरी के पास चल रहे रिनोवेशन के कार्य देख रहे थे। इस दौरान अचानक इन पर टाइगर ने हमला कियाए जिससे उनकी तुरंत मौत हो गई। सूचना मिलते ही वनविभाग के आला अफसर जंगल में दौड़े और मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी लेकर आएए जहां शव का पोस्टमार्टम करवाया। फिलहाल घटना को लेकर वनविभाग के अफसरों ने कोई बयान जारी नहीं किया है। वहीं घटनाक्रम के बाद डॉण् किरोड़ीलाल मीणा जयपुर से सवाईमाधोपुर पहुंच रहे हैं।