¡Sorpréndeme!

भारत-पाकिस्तान में संघर्ष विराम के बाद सीमा से सटे शहरों में सामान्य हुए हालात, घरों से बाहर निकले लोग

2025-05-11 30 Dailymotion

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई दिनों से चल रहा तनाव शनिवार को खत्म हो गया, जब दोनों देश संघर्ष विराम पर राजी हुए। शांति समझौते के बाद रविवार को नियंत्रण रेखा और पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे कस्बों और गांवों में सामान्य स्थिति बहाल होने लगी. लोगों को अपने घरों से बाहर निकलते और धीरे-धीरे अपने सामान्य जीवन को फिर से शुरू करते देखा गया. राजस्थान के जैसलमेर में सुबह-सुबह बाजार खुल गए, जिससे लोगों को जरूरी सामान खरीदते हुए देखा गया. राजस्थान के अनूपगढ़ जिले से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आईं. स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि उन्हें संघर्ष विराम के बाद राहत मिली है क्योंकि वे कई दिनों के बाद अब अपना कारोबार फिर से शुरू कर सकते हैं. जम्मू कश्मीर में भी रविवार सुबह जनजीवन सामान्य हो गया। उरी में कुछ दुकानें फिर से खुल गईं और शहर छोड़कर गए स्थानीय लोग अपने घरों को लौटने लगे. एलओसी से सटे दूसरे शहरों में भी रविवार सुबह जिंदगी पहले की तरह पटरी पर लौट आई. वहीं पंजाब के पठानकोट में बाजार में फिर से चहलकदमी होने लगी. जम्मू में लोग सुबह पार्कों में व्यायाम करते और जरूरी सामान खरीदते नजर आए.