दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर पर बड़ा बयान दिया है। साथ ही पी चिदंबरम के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है। सचिन पायलट ने सीजफायर पर कहा कि आश्चर्यजनक है। हमारे द्विपक्षीय मामले में तीसरा देश पहले कभी नहीं शामिल हुआ। कश्मीर मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण करने की भी कोशिशि की जा रही है सरकार को इस पर सफाई देनी चाहिए। पीओके भारत का हिस्सा है। समय आ गया है कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर पहलगाम हमले और सीजफायर पर चर्चा की जाए। सरकार को सभी विपक्षी पार्टियों का साथ मिला है। हमें अपनी सेना और उनके परिवार पर गर्व है। पी चिदंबरम के बयान पर सचिन पायलट ने कहा कि हमारे देश का इतिहास रहा है कि हमने कभी किसी दूसरे देश पर आक्रमण नहीं किया। न ही किसी की जमीन पर कब्जा किया। आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक फैसला लेने की जरूरत है।
#IndiaPakistanCeasefire, #Ceasefire, #SachinPilot, #PChidambaram, #PMNarendraModi, #ModiGovernment, #KashmirIssue, #Pakistan, #India