¡Sorpréndeme!

'तू न थमेगा कभी, तू न झुकेगा कभी', Amitabh Bachchan ने Operation Sindoor पर तोड़ी चुप्पी

2025-05-11 3 Dailymotion

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया और इस हमले का बदला लिया। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से भारतीय नागरिक और सैन्य ठिकानों पर किए गए हमलों का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर की भी घोषणा हो गई है और देश भारतीय सेना को सलाम कर रहा है। बॉलीवुड के तमाम सितारों ने भी सेना के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और उनका हौसला बढ़ाया। हालांकि, 'महानायक' अमिताभ बच्चन ने ऐसे समय में सोशल मीडिया पर चुप्पी साधी हुई थी। उनकी ब्लैंक पोस्ट यूजर्स को खटक रही थी, लेकिन अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए 'एक्स' अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है।


#AmitabhBachchan #PahalgamAttack #OperationSindoor #IndianArmy #JaiHind #HarivanshRaiBachchan #StandWithArmy #TerrorismMustStop #BollywoodSupportsArmy #IndiaFightsBack #PeaceWithPride #NeverForget #NationSalutesHeroes #Ceasefire2025 #Agnipath