India Pakistan Ceasefire: पाकिस्तान (Pakistan) ने गुरुवार रात जम्मू स्थित एयरस्ट्रिप पर रॉकेट दागा, लेकिन भारत ने इस हमले को नाकाम कर दिया है. भारत की S-400 ने 8 पाकिस्तानी मिसाइलों (Pakistani Missile) को मार गिराया है. बहरहाल खबर है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम हो गया है. वहीं दूसरी और अमृतसर स्टेशन पर भारतीय प्रवासियों के जाने का सिलसिला जारी है.
#IndiaPakistanCeasefire #IndiaVsPakistan #indiapakistanwar #operationsindoor2 #meabriefinglivemeabriefingtoday #meabriefing9may #meabriefingonoperationsindoor #indiapakistannews #pakistandronedestroyed #indiastrikespakistan #indiaattackpakistan #indiaattackspakterrorcamps #indiastrikespakistanlive #indiamissileattack #breakingnews #Peripheral