नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ ने पाकिस्तान के लिए 2.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वित्तीय सहायता को मंजूरी प्रदान की है। आतंकवाद को बढ़ावा देने और भारत में निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों को पनाह देने के आरोपों में घिरे पाकिस्तान को आईएमएफ से मिले हजारों करोड़ रुपये के लोन का भारत में जमकर विरोध हो रहा है। नेताओं का कहना है कि पाकिस्तान आईएमएफ से मिले पैसों का इस्तेमाल आतंकवादियों की फंडिंग में करता है, इसलिए इन नाजुक वक्त में आईएमएफ और उसके बोर्ड में शामिल प्रमुख देशों को ऐसा नहीं करना चाहिए था।
#IMF #InternationalMonetaryFund #India #Pakistan #America #EuropeanUnion #IndiaPaktension #promotionofterrorism #loantoPakistanfromIMF #2.3billiondollarloan #Paksponsoredterrorism