एक्ट्रेस हिना खान ने रिवील किया कि भारत-पाक तनाव के बीच उन्हें नफरत का सामना करना पड़ रहा है। यह हेट उन्हें ऑनलाइन फेस करना पड़ रहा है। दरअसल, कुछ दिनों पहले इंडिया पाक वॉर के बीच हिना खान ने भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए पोस्ट किया और अपने भारतीय होने पर गर्व जताया था। जहां कई एक्टर और एक्ट्रेस इस मौके पर अपने फॉलोअर्स कम होने और नफरत से बचने के लिए चुप्पी साधे हुए है वहीं हिना खान ने बिना किसी रिएक्शन की परवाह किए अपने देश के साथ खड़ी नजर आईं जिसके चलते उनको इस बैकलैश का सामना करना पड़ा रहा है।
#HinaKhan #OperationSindoor #Support #Threads #Backlash #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #ians