मशहूर लेखक व गीतकार जावेद अख्तर अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। हाल ही में जावेद अख्तर प्रदीप चंद्रा की एक फोटो प्रदर्शनी में नजर आए। जहां उनसे इंडिया पाकिस्तान के मौजूदा हालात पर सवाल पूछा गया, तो वो भड़क गए। बोले ये जगह ऐसे सवालों के जवाब के लिए नहीं है। आप अप्वाइमेंट लेकर आइए, हर सवाल का जवाब दूंगा। #javedakhtar #operationsindoor #javedakhtarsongs