लखनऊ ( यूपी ) – भारत-पाकिस्तान के बीच बने हालात को लेकर रिटायर्ड मेजर जनरल हर्ष कक्कड़ ने कहा कि अभी तक भारत ने पाकिस्तान को युद्ध को नियंत्रण में रखने के लिए बहुत समझाने का प्रयास किया। अगर युद्ध बढ़ा तो पाकिस्तान का बड़ा नुकसान होगा ये बात भारत ने पाकिस्तान को बताया लेकिन पाकिस्तान ने सोचा कि भारत ज्यादा कुछ नहीं करेगा और ये उनकी गलतफहमी थी। ये युद्ध अभी और बढ़ेगा। अभी तक जो युद्ध चल रहा है वो नॉन काइनेटिक है यानि सेना का आमने-सामने युद्ध नहीं है। अभी युद्ध दूरी से ही लड़ा जा रहा है। अगर इस लेवल पर युद्ध रहा तो उम्मीद है कि एक-दो दिन में नियंत्रण में आ जाए लेकिन अगर सेनाएं आमने-सामने आ गईं तो ये युद्ध बड़ा हो सकता है। भारत पाकिस्तान को लगातार जवाब दे रहा है। अगर युद्ध अगले 24 घंटे में नहीं रुका तो ये युद्ध बड़ा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को और सेना को पता है कि वो क्या कर रहे हैं और क्या करना है। मैं नागरिकों से यहीं कहूंगा कि जो सरकार बता रही है वो कीजिए। सेना की कार्रवाई को सोशल मीडिया पर मत डालिए और परिवार के साथ रहिए। सेना आपके लिए खड़ी है और उसे आपकी जरूरत है।
#HarshKakar #India_Pakwar #OperationSindoor #IndianArmy #India