¡Sorpréndeme!

Indian Air Force ने तबाह किए पाकिस्तान के तीन एयरबेस – रिटायर्ड ब्रिगेडियर विजय सागर

2025-05-10 7 Dailymotion

जम्मू ( जम्मू-कश्मीर ) – पाकिस्तान द्वारा भारत के रिहायशी इलाकों पर लगातार हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रिटायर्ड ब्रिगेडियर विजय सागर ने कहा कि आज ऑपरेशन सिंदूर का तीसरा दिन है। भारत ने पाकिस्तान के तीन एयरबेस रावलपिंडी, मुरीद और शोरकोट को तात्कालिक तौर पर तबाह कर दिया है जिससे पाकिस्तान की वायुसेना उनका तत्काल उपयोग नहीं कर सकती है लेकिन आज सुबह हमने श्रीनगर के अंदर डॉग फाउट्स देखी हैं। पाकिस्तान के दो जेट मार गिराए गए हैं। पाकिस्तानी पायलटों को खोजा जा रहा है। जम्मू में बख्शी नगर में एक घर पर रॉकेट से हमला होता है और आप शंभू मंदिर के पास भी हमला होता है। उन्होंने कहा कि रिहायशी इलाकों को निशाना बनाना पाकिस्तान की फितरत है। ये अंतर्राष्ट्रीय नियमों और मानवता के खिलाफ है। सिक्खों के गुरुद्वारों पर हमला कर दिया है। ये पाकिस्तान की बौखलाहट को दिखा रहा है। उन्होंने सुबह आप शंभू मंदिर के पास हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि मैं इसका चश्मदीद गवाह हूं।

#Jammu #Pakistan #OperationSindoor #IndianAirForce #Airbase #Kashmir #IND_PAKWar