ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भारत (India) का बड़ा क्लियर स्टैंड है, उन्हीं स्थानों पर जहां आतंक (Terrorism) के ठिकाने थे, वहां ही मार्क किया गया था। उसको अगर पाकिस्तान (Pakistan) गलत ढंग से लेकर हमारी सीमाओं पर ड्रोन (Drone) और मिसाइल (Missile) से अटैक करता है तो जवाब भारत दे ही सकता है। हमारी सेना (Indian Army) ने गजब का शौर्य का परिचय दिया है।