¡Sorpréndeme!

Watch Video: जैसलमेर: शाम 5 बजे बाजार हुए बंद, भय पर भारी हौसला

2025-05-09 67 Dailymotion

पड़ोसी देश की ओर से गुरुवार रात देश की पश्चिमी सीमा के अन्य इलाकों की भांति जैसलमेर में किए गए ड्रोन हमले ने शहरवासियों को चिंता में डाला और साथ ही अब वे इस मसले को लेकर पहले की अपेक्षा कहीं अधिक गंभीर हो गए हैं। शुक्रवार को पौ फटने के साथ ही लोग सडक़ों पर उतर आए और उनके बीच बीती रात को लेकर चर्चाओं का दौर चलने लगा। सबसे व्यस्त हनुमान चौराहा पर चाय की थडिय़ों के आसपास लोगों की भीड़ नजर आई। सबकी जुबान पर रात में हुए हमले की चर्चाएं और उनके अपने अनुभव रहे। साथ ही उनमें पाकिस्तान को लेकर गुस्सा देखा गया। उन्होंने देश की सशस्त्र सेनाओं के पराक्रम और उन्नत हथियार व रक्षा तकनीकी पर गर्व भी जताया। पाकिस्तान के हमले के बाद जिला प्रशासन और पुलिस बहुत ज्यादा सतर्क हो गए हैं। प्रशासन ने शहर में ब्लैक आउट का समय बढ़ाते हुए शाम 5 बजे दुकानें व प्रतिष्ठान बंद करने और 6 बजे के बाद सडक़ों पर आवाजाही करने पर रोक लगा दी।