इंदौर : एमआईजी थाना क्षेत्र में मौजूद एक रेस्टोरेंट में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. यहां आग लगते ही रेस्टोरेंट में रखी भट्ठी और सिलिंडर ने भी आग पकड़ ली जिससे पूरे रेस्टोरेंट इसकी चपेट में आ गया. आगजनी की घटना के दौरान वहां पर कुछ कर्मचारी भी मौजूद थे जिन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वह भी चपेट में आकर झुलस गए. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने दोनों कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा और तकरीबन एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. रेस्टोरेंट में कैसे आग भड़की और कितना नुकसान हुआ है, इसका पता लगाया जा रहा है.