¡Sorpréndeme!

भारत-पाक तनाव के बीच Gujarat में CM Bhupendra Patel ने की अहम बैठक

2025-05-09 1 Dailymotion

गांधीनगर, गुजरात: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आपातकालीन परिचालन केंद्र के मंच पर पहुंचे। इसमें हिस्सा लेने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एसईओसी पहुंचे। बैठक में केन्द्रीय खुफिया ब्यूरो के प्रमुख भी शामिल हुए। रक्षा प्रमुख मनोज अग्रवाल और वरिष्ठ अधिकारी भी एसईओसी पहुंचे। सीएम भूपेंद्र पटेल ने राज्य की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। हाई अलर्ट और अलर्ट पर चल रहे जिलों के प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की गई। बैठक में राजस्व प्रमुख सचिव डॉ. जयंती रवि भी उपस्थित थीं। इस दौरान राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के साथ समीक्षा की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि राज्य सरकार के माध्यम से बलों को जो काम करना है, उसमें कोई कमी न हो। राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में जिला प्रशासन विभाग द्वारा भी विशेष तैयारियां की गई हैं। इस दौरान हर्ष सांघवी ने लोगों से सोशल मीडिया पर फेक मैसेज या कोई भी झूठी सूचना साझा करने से बचने की अपील की।


#GujaratEmergency #CMBhupendraPatel #SEOCGandhinagar #HighAlert #DisasterPreparedness #BorderSecurity #StateCoordination #EmergencyResponse #IndiaPakistanTensions #GujaratAdministration