¡Sorpréndeme!

शाजापुर में खड़ी कार में लगी भीषण आग, मार्केट में मची चीख-पुकार

2025-05-09 3 Dailymotion

शाजापुर: जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र के माधवगंज स्थित कपड़ा मार्केट में खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई. चंद मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया.  जिसके चलते कपड़ा मार्केट में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि कार में मौजूद गैस टंकी में कोई ब्लास्ट नहीं हुआ, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, हालांकि जब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. लेकिन, फायर ब्रिगेड द्वारा घटनास्थल के पास मौजूद कपड़े की दुकान पर पानी की बौछार की गई, ताकि अन्य दुकानों में आग की चिंगारी नहीं फैल सके.