¡Sorpréndeme!

Pakistan Army Chief Asim Munir के Uniform पर इतने Medal क्यों,हर जंग हारी पर मेडल का क्या मतलब ?

2025-05-09 6 Dailymotion

Pakistan Army Chief Asim Munir: जनरल आसिम मुनीर को पाकिस्तान में उनकी सैन्य सेवा और नेतृत्व के लिए कई प्रतिष्ठित सैन्य सम्मान प्राप्त हुए हैं। हालांकि, हाल के घटनाक्रमों के बाद उनके इन सम्मानों पर सवाल उठाए जा रहे हैं।हाल ही में भारत द्वारा "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद, जनरल मुनीर की भूमिका और उनके नेतृत्व पर सवाल उठने लगे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और पूछा जा रहा है कि जब पाकिस्तान ने कोई युद्ध नहीं जीता, तो उन्हें इतने मेडल क्यों मिले हैं। कुछ लोगों का कहना है कि पाकिस्तान में हारने पर भी मेडल मिलते हैं, इसलिए जनरल मुनीर के पास इतने सारे तमगे हैं।

#pakistanarmyvideo #asimmuneer #asimmunir #asimmunirlatest #pakistanarmychief #pakistanarmychiefasimmunirsurrender #pakistanarmyattack #indiapakistantension #indiastrikeonpakistan #operationsindoor2 #operationsindoor2live

~PR.111~HT.336~