पटना, बिहार: कांग्रेस नेता उदित राज और पृथ्वीराज चौहान के बयान पर अशोक चौधरी ने कहा, “ये सब घटिया लोग हैं और इनकी घटिया मानसिकता है। हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर छीना गया, इसलिए उस कार्रवाई का नाम रखा गया 'ऑपरेशन सिंदूर'। जिसने छीना, उनके आतंकी मुख्यालय को हमने तबाह किया। अब आप देश में सरकार बना लीजिए, आप ही रक्षा मंत्री बन जाइए, आप ही प्रधानमंत्री बन जाइए, मैं उदित राज जी और पृथ्वीराज जी से कह रहा हूं। फिर जब आपकी सरकार होगी, तो आप अपने हिसाब से ऑपरेशन का नाम रख लीजिए। जब तक सरकार हमारी है, नामकरण भी हमारा होगा।” अशोक चौधरी ने आगे कहा, “ये घटिया लोग हैं और घटिया विचार वाले हैं। हम तो प्रधानमंत्री जी, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, रक्षा सलाहकार और तीनों सेनाओं के प्रमुखों को बधाई देते हैं कि उन्होंने देश की भावना को समझा। पहलगाम की घटना के बाद, जब हमारे निहत्थे लोगों और बहनों पर हमला किया गया और उनके सिंदूर को छीना गया, तो 'ऑपरेशन सिंदूर' के ज़रिए यह दिखा दिया गया कि अगर भारत के आत्मसम्मान और आत्मबल से छेड़छाड़ करोगे, तो अब यह वो पुराना भारत नहीं है, यह नया भारत है। और अगर कोई हमें घृणा की नज़र से देखेगा, तो हम पूरी ताकत से उसका माकूल जवाब देंगे।”
#OperationSindoor #PakistanTerrorism #IndiaMilitaryStrike #BJPGovt #JammuKashmir #TerroristCamps #IndianArmy