पटना, बिहार: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बरकरार है। भारत में कई शहरों में अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि बौखलाया पाकिस्तान भारत की ओर ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश कर रहा है, जिसे भारतीय सेना का एयर डिफेंस बार-बार नाकाम कर रहा है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत की सेनाओं के शौर्य, वीरता और पराक्रम पर 140 करोड़ भारतीयों को गर्व है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भारत की ओर बुरी नजर से देखेगा या निर्दोष लोगों को मारेगा तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा और आतंकवाद का खात्मा निश्चित है।
#Pakistan #India