भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध पर कांग्रेस नेता ने कहा कि “युद्ध शुरु होता है तो भारत को सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि, पाकिस्तान कमजोर मुल्क और नामसझ है। वह कुछ भी कर सकता है। पाकिस्तान लगातार कह रहा है कि वह परमाणु हथियार का इस्तेमाल करेगा। अगर ऐसा करता है तो हम भी अपने परमाणु हथियार का इस्तेमाल कर जवाब देंगे।“
#RashidAlvi #OperationSindoor #PakistanTerrorism #IndiaMilitaryStrike #BJPGovt #JammuKashmir #TerroristCamps