¡Sorpréndeme!

India Pakistan Tension : पाकिस्तान को चार-पांच टुकड़ों में बांटने का समय आ गया है: S. P. Vaid

2025-05-08 326 Dailymotion

जम्मू, जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बाद भारत की तरफ से भी जोरदार जवाबी कार्रवाई की गई है। भारत की तरफ से पाकिस्तान की ओर कई मिसाइलें दागी गई है। बताया जा रहा है कि भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में भारी तबाही हुई है। इसपर पूर्व डीजीपी एस.पी. वैद ने IANS से कहा, मेरा मानना है कि रात 8:20 बजे से शुरू होकर पिछले 1-2 घंटों से एक बड़ा हमला चल रहा है। मैंने व्यक्तिगत रूप से लगभग 40-50 धमाके सुने हैं। एक बात तो तय है कि हमारी वायु रक्षा प्रणाली बहुत मजबूत है। आगे उन्होंने कहा, लगता है पाकिस्तान को चार से पांच टुकड़ों में बांटने का समय आ गया है।

#Kashmir #DroneAttack #RetaliationStrike #PakistanBorderTension