अयोध्या, यूपी: बीजेपी नेता और पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर नाम का समर्थन किया और कहा कि इससे अच्छा नाम हो ही नहीं सकता है। दरअसल उदित राज ने ऑपरेशन सिंदूर नाम पर स्वाल खड़े करते हुए कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर की जगह कोई और नाम रखना चाहिए था।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “एक तरफ वो समर्थन देते है एक तरफ बड़ी भारी गलती करते हैं, सिंदूर हनुमान जी का चोला है स्वरूप है और सिंदूर ही उजाड़ा गया था। सिंदूर से हमारे देश की माता बहने भावनात्मक सम्बंध है। और इस लिए सिंदूर नाम पूरे देश के लोगों को बहुत पसंद है जिसने भी ये नाम चुना वैसे तो सुना है मोदी जी ने चुना है लेकिन आज के समय में इससे अच्छा नाम हो ही नहीं सकता। इस पूरे ऑपरेशन को महिलाओं ने लीड किया है, जिसमें एक मुस्लिम महिला है और इनका धर्म है मजहब है उसमें कहा गया है अगर महिला किसी को मारती है तो इनको जन्नत नहीं मिलता और इसलिए ऑपरेशन सिंदूर महिलाओं के नेतृत्व में किया गया है जिससे जन्नत न मिले और वो कब्र में सड़े”
#OperationSindoor #BrijBhushanSingh #IndianArmy