नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पहलगाम हमले का बदला लिया है। भारतीय सेनाओं के शौर्य को आज हर कोई सैल्यूट कर रहा है और पहलगाम हमले में महिलाओं के माथे से सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकियों का नामोनिशान मिटाने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ कर रहा है। लेकिन कांग्रेस नेता उदित राज को ऑपरेशन सिंदूर नाम से ही आपत्ति है। उन्होंने कहा है कि सिंदूर एक विशेष धर्म से संबंधित है, इसलिए सेना के इस ऑपरेशन का नाम कुछ और रखा जाना चाहिए था। कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद देश का सियासी माहौल गरमा गया है। बीजेपी ने उदित राज के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है।
#IndianArmy #IndianAirForce #OperationSindoor #attackonPakistan #Pahalgamattack #terroristattack #India'sresponse #ModiGovernment #PMModi #NarendraModi #Navy #terroristbasesdestroyed #Jaish-e-Mohammed #Lashkar-e-Taiba #revengeforPahalgamattack #Congress #UditRaj #questionsonOperationSindoor #UditRajcontroversialstatement #questionsonbraveryofarmy #Bjp