जयपुर। वैशाख शुक्ल पक्ष की मोहिनी एकादशी इस बार मातंग और हर्षण योग में आज मनाई जा रही है। गोविंद देवजी मंदिर में ठाकुरजी को लाल सूती पोशाक पहनाई गई और गोचारण लीला के आभूषणों से श्रृंगार कर फलों का भोग अर्पित किया गया। गोविंद देव जी मंदिर, आनंदकृष्ण बिहारी मंदिर, अक्षयपात्र, इस्कॉन, अक्षरधाम सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता नजर आएगा। यह दिन भगवान विष्णु के मोहिनी अवतार की आराधना को समर्पित है।