आम और गर्मी का एक दूसरे से खास नाता रहा है.आंध्र प्रदेश में नेल्लोर के लोगों को गर्मियां आते ही उलवापडु आम के बाजार में आने का बेसब्री से इंतजार रहता है. आजकल यहां के लोगों के चेहरे खिले दिख रहे हैं क्योंकि उलवापडु बाजारों में पहुंच चुका है। आम खरीदने के लिए लोग बड़ी संख्या में बाजार पहुंच रहे हैं. आंध्र प्रदेश के उलवापडु इलाके की उपजाऊ लाल मिट्टी में उगाए जाने वाले ये सुनहरे-पीले आम न सिर्फ अपनी मिठास के लिए, बल्कि अपनी बेजोड़ क्वालिटी के लिए भी जाने जाते हैं. फल विक्रेता शब्बीर ने बताया कि हम उलवापडु आम बेच रहे हैं. एक पेटी की कीमत 1,200 रुपये है. हम इसे 80 से 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच रहे हैं. उलवापडु आम का स्वाद लाजवाब है और अच्छी क्वालिटी के आम अभी उपलब्ध हैं. मांग ज्यादा है, लेकिन एक महीने बाद सप्लाई बढ़ जाएगी और कीमत कम हो जाएगी. उलवापडु आम का मौसम अप्रैल से जून महीने तक चलता है. इसकी सबसे ज्यादा आवक और बिक्री आमतौर पर मई के शुरुआती हफ्तों में होती है.