पहलगाम, जम्मू-कश्मीर: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में पहलगाम में खच्चर चलाने वाले सैयद आदिल हुसैन की पर्यटकों की जान बचाने के प्रयास के दौरान मौत हो गई थी। सैयद आदिल हुसैन के परिजनों ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की। सैयद आदिल हुसैन के पिता ने कहा कि सरकार को आतंकवादियों को खत्म कर देना चाहिए। उनकी मां ने कहा कि अगर आतंकवादी मारे जा रहे हैं, तो उन्हें खुशी है। वहीं उनके भाई ने सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा कि सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी मासूमों की हत्या की है, उनको जवाब दिया जाना चाहिए।
#OperationSindoor #Pahalgamattack #Pakistan