राजधानी जयपुर सहित लगभग पूरे प्रदेश में इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ का साया है। इसके असर से कई जिलों में मूसलाधार तो कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है। बारिश की वजह से आई तापमान में गिरावट से मौसम का मिजाज नरम बना हुआ है और गर्मी के तेवर नरम दिखाई दे रहे हैं। आज भी मौसम विभाग ने दिन में जयपुर में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। इस कारण तापमान में और गिरावट होने की संभावना है।