पन्ना : नगर में पुरानी तहसील कार्यालय में बुधवार को भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर से धुएं का गुबार नजर आ रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही डायल हंड्रेड, फायर ब्रिगेड और राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे. बताया गया है कि पुरानी तहसील कार्यालय प्रांगण में फर्नीचर और अन्य कबाड़ का ढेर लगा हुआ था, जिसमें अज्ञात कारणों से आग लग गई और फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी. आग लगने से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलने से बच गए हैं. वहीं, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.