शाम 4 बजे सायरन और कंट्रोल रूम पर फोन की घंटी बजते ही चार दमकलें लक्ष्य की ओर रवाना हो गईं। दो दमकलें नसीराबाद, एक दमकल तबीजी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड के लिए भेजी गई। एक दमकल स्टेशन के लिए रिजर्व रखी गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी जगदीश प्रसाद फुलवारी ने बताया कि प्रत्येक दमकल के साथ पांच विशेषज्ञों को भेजा गया। कंट्रोल रूम पर सहायक अग्निशमन अधिकारी गौरव तंवर, सुरेन्द्र सिंह, प्रदीप कुमार सहित अन्य फायरमैन अलर्ट मोड पर रहे।