जयपुर, राजस्थान: ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच राजस्थान की राजधानी जयपुर में मॉक ड्रिल की गई। जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जान जोसेफ ने बताया कि हमने सभी डिपार्टमेंट और प्रशासन के साथ सहयोग स्थापित किया। ड्रिल में बेहद कम समय होता है जिसमें लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना, उसके लिए व्यवस्था बनाना, कॉरिडोर बनाना यह बेहद जरूरी होता है। हमने समय रहते बेहद कम समय में अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक यह ड्रिल महत्वपूर्ण थी। इसको हमने एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ कोऑर्डिनेशन के साथ पूरा किया।
#OperationSindoor #JaipurMockDrill #EmergencyPreparedness #DisasterManagement #PoliceCoordination #PublicSafety #NationalSecurity #IndiaPakistanTension #CrisisResponse #JaipurPolice