¡Sorpréndeme!

Operation Sindoor: मुनीर का सिर चाहिए, जनता बोली – अब आर-पार की लड़ाई!

2025-05-07 44 Dailymotion

Operation Sindoor: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। आतंकियों ने टूरिस्टों को निशाना बनाकर उनकी पत्नियों के सामने उनके सुहाग उजाड़ दिए। इसका जवाब भारत ने "Operation Sindoor" के रूप में दिया — एक ऐसा हवाई हमला जिसमें पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। इस वीडियो में देखें जनता का उबाल और वो आवाजें जो कह रही हैं — अब बस, आतंकिस्तान को सिन्दूर की कीमत चुकानी होगी।

#OperationSindoor #IndiaStrikesBack #PahalgamAttack #Terrorism #PakistanExposed #सिन्दूर_का_बदला #जनता_का_ग़ुस्सा #IndianArmy #POK