जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए बर्बर आतंकी हमले का बदला भारत ने ले लिया है। भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी संगठनों लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें 70 से ज्यादा आतंकी मारे गए। भारत की ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के उन पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए थी जिन्होंने उस रोज़ अपनों को खो दिया था। हमले में जान गंवाने वाले लोगों में शामिल रहे कानपुर के शुभम द्विवेदी के पिता ने कहा कि मैं देश की सशक्त सेनाओं के अदम्य साहस को सलाम करता हूं कि उन्होंने आतंकवाद के विनाश के लिए इस कार्य को अंजाम दिया।
#PahalgamAttack #IndiaStrikesBack #AirStrike #CounterTerrorism #IndianArmy #JusticeForVictims #NoToTerrorism #LashkarETaiba #JaishEMohammed #POKStrikes