¡Sorpréndeme!

Operation Sindoor पर क्या बोले Pahalgam Attack में जान गंवाने वालों के परिजन

2025-05-07 6 Dailymotion

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए बर्बर आतंकी हमले का बदला भारत ने ले लिया है। भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी संगठनों लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें 70 से ज्यादा आतंकी मारे गए। भारत की ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के उन पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए थी जिन्होंने उस रोज़ अपनों को खो दिया था। हमले में जान गंवाने वाले लोगों में शामिल रहे कानपुर के शुभम द्विवेदी के पिता ने कहा कि मैं देश की सशक्त सेनाओं के अदम्य साहस को सलाम करता हूं कि उन्होंने आतंकवाद के विनाश के लिए इस कार्य को अंजाम दिया।

#PahalgamAttack #IndiaStrikesBack #AirStrike #CounterTerrorism #IndianArmy #JusticeForVictims #NoToTerrorism #LashkarETaiba #JaishEMohammed #POKStrikes