¡Sorpréndeme!

Operation Sindoor: आतंक के खिलाफ भारतीय सेनाओं की निर्णायक कार्रवाई

2025-05-07 4 Dailymotion

नई दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में 9 जगहों पर आंतकी अड्डों को नेस्तनाबूत कर भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारतीय सेनाओं ने देर रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर 90 से ज्यादा आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। भारत के राजनीतिक गलियारों में सेना के इस साहस की जमकर प्रशंसा की जा रही है। बीजेपी और एनडीए नेताओं ने इस कामयाबी के लिए प्रधानमंत्री मोदी के निर्णायक फैसलों की भी तारीफ की। वहीं विपक्षी दलों के नेता भी भारतीय सेनाओं की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते दिखाई दिए।

#IndianArmy #IndianAirForce #OperationSindoor #attackonPakistan #Pahalgamattack #terroristattack #India'sresponse #ModiGovernment #PMModi #NarendraModi #Navy #terroristbasesdestroyed #Jaish-e-Mohammed #Lashkar-e-Taiba #revengeforPahalgamattack #Congress #RJD #LJP #ShivSena #BJP #RekhaGupta #SanjayRaut #SanjayNirupam #AjayRai #ImranMasood