7 May Mock Drill in India: पहलगाम हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच सैन्य झड़प भी हो सकती है। ऐसे में बारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बुधवार 7 मई की तारीख को मॉक ड्रिल करने का निर्देश जारी किया है। आइए जानते हैं कि भारत के किन-किन शहरों में मॉक ड्रिल होने जा रहा है।
#IndiaPakistanTensions #MockDrill2025 #CivilDefenceDrill #NationalSecurity #PahalgamAttack #IndiaDefence #BlackoutDrill #AirRaidDrill #DisasterPreparedness #SecurityAlert #StaySafeIndia
~PR.115~ED.120~HT.336~