¡Sorpréndeme!

ऑपरेशन सिंदूर पर रविंदर नेगी ने कही अहम बात

2025-05-07 6 Dailymotion

दिल्ली: ऑपरेशन सिंदूर पर बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी ने कहा, "आतंकवादी मारे गए हैं। 22 तारीख को जिस तरह से गांव में निर्दोष लोगों की हत्या की गई, यह कार्रवाई उन पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों को सीधा जवाब है। यह हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा लिया गया निर्णय था। 22 तारीख की घटना के बाद पूरा देश आक्रोशित था। तब से लोग चाहते थे कि कुछ महत्वपूर्ण हो। वे एक मजबूत प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहे थे."  

#RavinderSinghNegi #OperationSindoor #PakistanTerrorism #IndiaMilitaryStrike #BJPGovt #JammuKashmir #TerroristCamps #Lashkar_e_Taiba #Jaish_e_Mohammed #PakistanArmy #ISI #IndianArmy #Retaliation #SurgicalStrike #Terrorism #IndiaPakistanConflict #PakistanUnderAttack #IndiaStrikesBack #TerrorismNotReligion #IndiaUnited