मुंबई, महाराष्ट्र: ऑपरेशन सिंदूर पर शिवसेना सांसद मिलिंद देवरा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश और सभी नागरिकों को विश्वास था कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सशस्त्र सेनाएं उन आतंकवादियों और उनके आकाओं को जरूर एक मजबूत जवाब देंगी। पूरे विश्व में पाकिस्तान सबसे बड़ा आतंकी संगठन है। वहीं, मिलिंद देवरा ने देश के वीर जवानों को ऑपरेशन सिंदूर के लिए धन्यवाद भी दिया।
#OperationSindoor #PakistanTerrorism #IndiaMilitaryStrike #KavinderGupta #BJPGovt #JammuKashmir #TerroristCamps #Lashkar_e_Taiba #Jaish_e_Mohammed #PakistanArmy #ISI #IndianArmy #Retaliation #SurgicalStrike #Terrorism #IndiaPakistanConflict #PakistanUnderAttack #IndiaStrikesBack #TerrorismNotReligion #IndiaUnited