अयोध्या, उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं अखिलेश यादव के नेतृत्व में पाकिस्तान को चेतावनी देना चाहता हूं कि भारत के सामने आतंकवाद और पाकिस्तान का कोई दर्जा नहीं है। वह किसी भी तरह से हमारे राष्ट्र को नुकसान नहीं पहुंचा सकते। अगर पाकिस्तान इस रास्ते पर आगे बढ़ता रहा तो वह नष्ट हो जाएगा। वह इस गलत धारणा में है कि वह भारत को चुनौती दे सकता है। यह गलतफहमी उन्हें महंगी पड़ेगी।
#OperationSindoor #PakistanTerrorism #IndiaMilitaryStrike #KavinderGupta #BJPGovt #JammuKashmir #TerroristCamps #Lashkar_e_Taiba #Jaish_e_Mohammed #PakistanArmy #ISI #IndianArmy #Retaliation #SurgicalStrike #Terrorism #IndiaPakistanConflict #PakistanUnderAttack #IndiaStrikesBack #TerrorismNotReligion #IndiaUnited