नई दिल्ली: (रि.) मेजर जनरल योगी बहल ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि ये जल्दबाजी में नहीं किया गया और प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यों के माध्यम से दिखाया कि हम जवाब देंगे और इसके लिए हम दुश्मन के क्षेत्र में भी जाएंगे। योगी बहल ने कहा, "हमारी सेना किसी भी तरह की प्रतिक्रिया के लिए सक्षम और पूरी तरह से तैयार है। संघर्ष के दौरान भारी क्षति हो सकती है, हमारी चौकियों के पास के गांवों को कुछ नुकसान हो सकता है, लेकिन सरकार इस बारे में बहुत सतर्क है। ऐसे क्षेत्रों से लोगों को निकालने या उन्हें बंकर उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि नागरिक सुरक्षित रहें।"
#IndianArmy #OperationSindoor #Pakistan