¡Sorpréndeme!

पाकिस्तान पर हमले के बाद राजस्थान में मिला मिसाइल का कवर, यहां देखें एयर स्ट्राइक की असली तस्वीर

2025-05-07 5,531 Dailymotion


Opration Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारतीय वायुसेना ने बदला ले लिया है। आज रात भारत की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक के सबूत अब राजस्थान के गावों से मिलने लगे हैं। बीकानेर जिले के एक गांव से 15 फीट लंबा मिसाइल का कवर मिला है। इस मिसाइल कवर को देखने भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे हैं।