¡Sorpréndeme!

अजय राय ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया देश की आवाज, भारतीय सेना भी की तारीफ

2025-05-07 2 Dailymotion

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राफेल द्वारा आतंकवाद को खत्म करने की बात कहते हुए कहा कि निश्चित रूप से हमने राफेल को देश की रक्षा के लिए लाने की मांग की थी, ताकि वह सक्रिय कार्रवाई कर सके और आतंकवादियों को समाप्त कर सके। साथ ही आतंकवाद को शरण देने वाले देशों के खिलाफ कार्रवाई कर सके। अब जो पूरे देश की मांग थी वह हो गया है। जब हमने पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की थी तो उन्होंने अपने बेटों, पतियों और निर्दोष नागरिकों की हत्या के लिए तत्काल प्रतिशोध की इच्छा व्यक्त की थी। इसी कारण से मैंने इस मुद्दे को उठाया। अजय राय ने अपने बयान में सशस्त्र सेनाओं की वीरता की प्रशंसा भी की।

#OperationSindoor #PakistanTerrorism #IndiaMilitaryStrike #KavinderGupta #BJPGovt #JammuKashmir #TerroristCamps