बीजेपी सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा, "पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि भारत पर उसके लोगों का शासन है और नरेंद्र मोदी उसका नेतृत्व कर रहे हैं। हम जो कहते हैं, वही करते हैं। इससे पहले, पुलवामा और उरी हमलों के बाद, हमने उनकी सीमा में काफी अंदर जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इस मामले में जहां 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई, यह स्पष्ट था कि पाकिस्तान को कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा.”
#GulamAliKhatan #OperationSindhur #PakistanTerrorism #IndiaMilitaryStrike #BJPGovt #JammuKashmir #TerroristCamps