बुरहानपुर ( मध्य प्रदेश ) – मध्य प्रदेश में आज मध्य प्रदेश बोर्ड के 12वीं के परिणाम घोषित हो चुके हैं। इस दौरान बुरहानपुर में ऑटो चालक के बेटे ने जिले में टॉप कर इतिहास रच दिया है। दरअसल बुरहानपुर में बारहवीं की परीक्षा में टॉप करने वाले सुभाष के पिता ऑटो चालक हैं। सुभाष ने न केवल बोर्ड परीक्षा में जिले में टॉप किया है बल्कि जेईई मेंस की परीक्षा भी पास कर ली है। सुभाष का सपना एक सफल इंजीनियर बनने का है। सुभाष का कहना है कि उनके पिता की मेहनत और मां की दुआओं ने उनको इस मुकाम तक पहुंचाया है। सीमित संसाधनों के बावजूद सुभाष ने हार नहीं मानी और दिन-रात पढ़ाई में जुटा रहा। जिले में टॉप करने के बाद सुभाष के स्कूल के शिक्षकों और प्राचार्य ने भी उसकी सफलता पर गर्व जताया। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य ने बताया कि इस बार रिजल्ट बहुत अच्छा रहा ।
#Burhanpur #MPBOARD #Result #12th #MadhyaPradesh #JEEMains