श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: भारत-पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद से तनाव जारी है। इसी बीच गृह मंत्रालय ने कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रभावी नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है इसलिए कल यानी 7 मई को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में आज जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में डल झील के पास मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गृह मंत्रालय द्वारा दी गई गाइडलाइन्स को फॉलो किया जा रहा है। इस मॉक ड्रिल का खास मकसद लोगों को तैयार करना है कि इमरजेंसी में वो कैसे बच सकते हैं, कैसे हमले के दौरान नागरिक खुद की सुरक्षा कर सकते हैं। MHA गाइडलाइन्स के मुताबिक मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन को बजाया जाएगा। साथ ही ब्लैकआउट किया जाएगा। इसके अलावा जरूरी ठिकानों की कैमोफ्लाज यानी छिपाने की व्यवस्था का भी अभ्यास किया जाएगा।
#Srinagar #MockDrill #India #Pakistan