¡Sorpréndeme!

swm news...सिविल लाइन से हटवाई गई अस्थाई ज्यूस की दुकाने

2025-05-06 42 Dailymotion

सवाईमाधोपुर.जिला मुख्यालय पर सिविल लाइन लाइन में प्रशासनिक अफसरों के क्वार्टरों के बाहर लगे अस्थाई अतिक्रमण आखिर हट गए है। यहां लंबे समय से अवैध रूप से ज्यूस की दुकाने संचालित हो रही थी। पत्रिका में समाचार प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए नगरपरिषद ने सिविल लाइन में अस्थाई ज्यूस की दुकाने हटाने के आदेश जारी किए। आदेश के बाद दुकानदारों ने खुद ही यहां से दुकाने हटा ली है।
पहले अनुमति, फिर हटवा दी दुकानें
सिविल लाइन में सडक़ किनारे अफसरों के बंगलो के बाहर नगरपरिषद ने पहले दुकानदारों को ज्यूस की दुकाने लगााने की अनुमति दे दी। इसके बाद अब नगरपरिषद ने आनन-फानन में यहां से दुकान हटवा दी है। यहां तीन ज्यूस की दुकानदारों ने सडक़ किनारे जगह घेर ली थी। नगरपरिषद इन ज्यूस वालों से जगह देने की एवज में राशि भी वसूली जा रही थी।
पत्रिका ने उठाया था मुद््दा
सिविल लाइन में सडक़ किनारे अवैध संचालित हो रही ज्यूस की दुकानों को लेकर पत्रिका ने 28 अप्रेल के अंक में ‘अतिक्रमण की कार्रवाई दिखावा, सडक़ किनारे परिषद ही दे रहे शह’ शीर्षक से समाचार का प्रकाशन किया था। इसके बाद हरकत में आए नगरपरिषद ने यहां से अस्थाई दुकानों को हटाने के आदेश जारी किए।