कई जगह पोल टूटने से गांवों की बिजली हुई बंद
गडरारोड उपखण्ड क्षेत्र में रविवार तड़के तीन बजे अचानक आई तेज आंधीसे ग्रामीण इलाकों में भारी नुकसान हुआ हैं। आंधी ने लगभग 15 से 20 मिनट तक कहर बरपाया। सोमवार तड़के बांडासर, खानियानी, खलीफा की बावड़ी, रावतसर, खड़ीन, कलाम नगर, गिराब, गडरारोड के बीच तूफान की वजह से ग्रामीणों और जोधपुर डिस्कॉम को लाखों रुपए के सामान का नुकसान हुआ।
चार सौ विद्युत पोल गिरे
सहायक अभियंता सुरेश कुमार जाटोलिया ने बताया कि क्षेत्र में लगभग 400 बिजली पोल और 20 से अधिक डीपी गिर गई हैं। ग्रामीण इलाकों काफी पोल क्षतिग्रस्त हो जाने से बिजली आपूर्ति बहाल करने में समय लगेगा। लेकिन 33 केवी की लाइन ठीक करके गडरारोड कस्बे सहित कई जगह दोपहर तक बिजली सुचारू कर दी गई है।