¡Sorpréndeme!

WATCH: भारत ने बगलिहार बांध से पानी के बहाव को रोका, चिनाब नदी का पानी सूखा

2025-05-05 17 Dailymotion

भारत ने चिनाब नदी पर बगलिहार बांध से पानी के बहाव को रोक दिया है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार झेलम नदी पर बने किशनगंगा बांध को लेकर भी इसी तरह के कदम उठाने की योजना बना रही है. सूत्रों ने बताया कि जम्मू के रामबन में बगलिहार जलविद्युत बांध और उत्तरी कश्मीर में किशनगंगा जलविद्युत बांध भारत को पानी छोड़ने के समय को विनियमित करने की क्षमता देते हैं. अखनूर के लोग बताते हैं कि बगलिहार बांध बंद करने से चिनाब नदी का पानी काफी नीचे चला गया है, यहां तक कि लोग इसे पैदल भी पार कर सकते हैं. बगलिहार बांध दोनों पड़ोसियों के बीच लंबे समय से विवाद का विषय रहा है. पाकिस्तान इस मामले में विश्व बैंक की मध्यस्थता की मांग कर चुका है.