साबरकांठा, गुजरात: देश के बाकी राज्यों की तरह गुजरात में भी आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। गुजरात के साबरकांठा जिले में हजारों की संख्या में लाभार्थी परिवार इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है, जिसे दिखाकर किसी भी अस्पताल में बेहतर इलाज कराया जा सकता है। सबारकांठा के वडाली के रहने वाले मोहम्मद हामिद की पत्नी दुर्घटना का शिकार हो गई थीं। निजी अस्पताल में उनके इलाज पर 70 से 80 हजार रुपये का खर्च आता, लेकिन मोहम्मद हामिद ने अपनी पत्नी को हिम्मतनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पूरा इलाज मुफ्त में किया गया। साबरकांठा के कांकणोल गांव के गणपतभाई सोलंकी कई वर्षों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और उन्हें चलने-फिरने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। निजी अस्पताल में इलाज कराने पर दो से तीन लाख रुपये खर्च होते, लेकिन आयुष्मान कार्ड के जरिए हिम्मतनगर सिविल अस्पताल में उनके इलाज पर एक पैसा भी खर्च नहीं हुआ। साबरकांठा जिले में पिछले एक साल में 36 हजार से ज़्यादा लोगों का आयुष्मान योजना के तहत फ्री ट्रीटमेंट किया जा चुका है और इससे लाभार्थियों को 87 करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई है।
#AyushmanBharat #AyushmanBharatYojana #AyushmanBharatCard #freetreatment #5lakhhealthinsurance #PMJAY #freetreatmentforpoor #Modigovernment #PrimeMinisterNarendraModi, #Gujrat #Sabarkantha