साउथ इंडस्ट्री और हिंदी फिल्मों में अपने मजबूत किरदारों से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रितिका सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी 'फैट-टू-फिट' जर्नी दिखा रही हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपने घुटनों की चोट के बावजूद वजन घटाया और फिर से पुरानी फिगर हासिल की।
#RitikaSingh #StrongerInsideOut #VettaiyanStar #FitnessInspiration #BollywoodFitness #FitAndFierce #FitnessMotivationDaily #TrainLikeRitika #NoExcuses #FitnessFirst #WomenWhoLift #BodyGoals #FitWithRitika #StrongerThanBefore #MindOverMatter #FitnessRecovery #WeightLossJourney #TransformationJourney #ComebackStronger #FatToFit