जयपुर। जानकी नवमी के अबूझ सावे पर आज शहर में शादियों की धूम है। सेवा भारती समिति जयपुर की ओर से आज 14वां श्रीराम जानकी सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। अंबाबाड़ी के आदर्श विद्या मंदिर में 13 समाजों के 54 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। खास बात यह है कि सम्मेलन में दस अंतरजातीय जोड़ों का भी विवाह हुआ है। वहीं, नगर निगम की ओर से मौके पर ही वर-वुधओं का विवाह प्रमाण पत्र बनाया गया।